देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के द्वारा प्री-लिटिगेशन स्तर पर एक प्रार्थना पत्र जिसका निस्तारण जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिय देवेन्द सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में मध्यस्थ, अशोक कुमार मिश्र के द्वारा कराया गया। 09.10.2024 को नुरैन अन्सारी ग्राम-मेहरौना थाना-लार जिला देवरिया का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के कार्यालय के माध्यम से सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया मनोज कुमार तिवारी के समक्ष आया। प्रकरण में प्रार्थी नुरैन अन्सारी की शादी खुशबू खातुन पुत्री खलकुल्लाह अंसारी ग्राम, पोस्ट व थाना-पकड़ी जिला-बलिया निवासी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ था। नुरैन अन्सारी व खुशबू खातुन से एक पुत्री पैदा हुुयी। पुत्री के पैदा होने पर प्रार्थिनी व उसके पति के साथ मनमुटाव हो जाने के कारण दोनो अलग-अलग जीवन व्यतित करने लगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के विधिक जागरूकता/साक्षरता कार्यक्रम सेे प्रेरित होकर 09.10.2024 को नुरैन अन्सारी ग्राम-मेहरौना थाना-लार जिला देवरिया के द्वारा एक प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया में प्रेषित किया गया। जिसे सचिव/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मध्यस्थ, अशोक कुमार मिश्र के सहयोग से उभयपक्षो को बुलाकर वार्ता कराकर दोनो पक्षो को उनके बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों उनके कर्तव्य व वैवाहिक जीवन के वचनो का बोध कराकर उनके मनमुटाव को दूर किया गया। सचिव ने कहा कि परिवार के साथ हर खुशी दुगनी हो जाती है। सबसे बड़ा धन है परिवार, सबसे अमूल्य धन है माँ-बाप। दोनो पक्षकारो को एक साथ वार्ता कराने के उपरान्त दोनो ने स्वेच्छा से साथ-साथ रहने पर अपनी सहमती बना ली और उन्हे फिर से नई जिन्दगी शुरू करने की मंगल कामना के साथ विदाई दी गई।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि