Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशछात्रों को पढ़ाया जाएगा बीमारियों से बचाव का पाठ

छात्रों को पढ़ाया जाएगा बीमारियों से बचाव का पाठ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। इन दिनों बुखार के साथ-साथ डेंगू और मलेरिया खतरा बना हुआ है। अस्पतालों में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इसके दृष्टिगत परिषदीय स्कूलों के बच्चों को बीमारियों से बचाव का पाठ पढ़ाया जाएगा। विद्यालय के अध्यापक अभिभावकों के साथ बैठक कर बीमारियों के रोकथाम पर चर्चा करेंगे। स्कूलों में बच्चों को बचाव के उपाय बताएंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं। जिले में संचालित परिषदीय विद्यालयों में हजारों बच्चे पंजीकृत हैं। कई स्कूल परिसर व उसके आसपास घास, गंदगी और कीचड़ की समस्या है। इससे मच्छरों के पनपने का वातावरण मिलता है। इन दिनों बुखार, डेंगू व मलेरिया का खतरा बना हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों को भी जागरूक करने की सरकार ने कवायद शुरू की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments