Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ का स्थापना दिवस सम्पन्न

जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ का स्थापना दिवस सम्पन्न

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को जिला पंचायत सभागार में जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ का स्थापना दिवस कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ देवरिया के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को बरहज नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सुंदर जयसवाल ने जिला पंचायत,देवरिया के सभागार में उपस्थित होकर, कार्यक्रम को सम्बोधित किये । अपने सम्बोधन में नगरपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा राष्ट्र को महान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।शिक्षा से ही हम सभी, समाज को नई दिशा
की ओर अग्रसर करते हैं।उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारो द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में तमाम योजनाएं शुरू की गई है, ताकि बच्चो को अच्छी शिक्षा गुरुओं द्वारा प्रदान किया जाय,और इस कार्य मे जूनियर शिक्षक प्रबंधक संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीता सिंह ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अजय त्रिपाठी, (प्रधानाचार्य), व डॉक्टर मयंक त्रिपाठी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments