Saturday, December 27, 2025
Homeमहाराष्ट्रऐरोली में दश दिनी रामलीला उत्सव 19 अक्टूबर 2024 से

ऐरोली में दश दिनी रामलीला उत्सव 19 अक्टूबर 2024 से

अयोध्या के कलाकार श्री हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे सुनील चौगुले स्पोर्ट्स एसोसिएशन के मैदान पर करेंगे रामलीला का मंचन

नवीमुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
ऐरोली सेक्टर -19 सुनील चौगुले स्पोर्ट्स एसोसियशन के मैदान में श्री हनुमान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित व मुकेश त्रिपाठी म्यूजिकल ग्रुप के माध्यम से रामलीला उत्सव का आयोजन शनिवार 19 अक्टूबर सोमवार से 28 अक्टूबर 2024 दस दिनो तक रामलीला उत्सव का आयोजन किया गया है।गौरतलब हो की रामलीला का मंचन अयोध्या से आए हुए कलाकारों द्वारा किया जा रहा हैं। जो की राधेश्याम रामायण की तर्ज पर मनमोहक प्रस्तुति दे रहे हैं. जिसे देखने के लिए ऐरोली व आसपास का जनसैलाब उमड़ रहा हैं. रामलीला के आयोजक अंबुज तिवारी ने बताया की आज के परिवेश में सनातनी संस्कार से लगभग लोग विलुप्त होते जा रहे हैं. जबकि सनातन धर्म से अच्छा दुनिया में कोई संस्कार व रीति रिवाज़ नहीं हैं रामलीला का मंचन कराने का उद्देश्य यही हैं की लोग परिवार व देश के प्रति अपने समर्पण व कर्तव्यों का निर्वाह कैसे करें जो की केवल रामायण से ही हमें शिक्षा मिल सकती हैं।रामलीला उत्सव को सफल बनाने के लिये अम्बुज तिवारी, जिलाजीत तिवारी, गणेश भीमराव दगड़े ने लोगों से अपील किया हैं की भारी संख्या मे पहुंचकर रामलीला उत्सव का चित्रण देखे व राम लीला उत्सव के मुख्य अतिथि विजय चौगुले हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments