Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदस वर्षों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत

दस वर्षों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत

रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवाघाट जाने वाली सड़क टूटकर एवं उजड़ कर जर्जर हो गई

सादुल्लानगर/ बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।सादुल्लानगर क्षेत्र के रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क धंस एवं उजड़ कर जर्जर हो गई है। उजड़ी गिट्टियों पर चलना राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं है। बाइक एवं साइकिल सवार के साथ पैदल राहगीर आए दिन गिट्टियों में धंस कर चोटिल होते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों से कई बार सड़क मरम्मत करने की गुहार लगाई। बावजूद कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण क्षेत्र वासियों को इस मार्ग पर आवागमन करने में खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विकासखंड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत रहमतपुर चौराहा से बिसुही नदी पर स्थित तिन्नहवा घाट जाने वाली सड़क धंस उजड़ कर जर्जर अवस्था में पहुंच गई है।ग्रामीणों व राहगीरों को आवागमन में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद तिवारी, बजरंगी गुप्ता, राम मूरत प्रजापति,पुरुषोत्तम निषाद, राम अवध शर्मा, कृष्णा यादव, लाल जी बाबा आदि ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक दशक पूर्व विसुही नदी के तिन्नहवा घाट गोंडा -बलरामपुर सरहद पर पुल निर्माण हुआ था। पुल तक पहुंचने के लिए रहमतपुर चौराहे से तिन्नहवाघाट तक सड़क का निर्माण कराया गया था। एक दशक से सड़क की मरम्मत न होने के कारण जर्जर होकर छतिग्रस्त हो गई है। जिससे इस मार्ग से अवागन करने वाले ग्रामीण व राहगीरों को हर दिन चोटिल होते रहते हैं ।ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क मरम्मत करने की मांग की है।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments