December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रीरामपुर नहर में युवक का शव मिला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। नगरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर नहर के पास धान के खेत में एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के नेतृत्व में पहुंची नगरा पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के शरीर पर किसी तरह की कोई चोट के निशान नहीं थे। बताया जा रहा है कि श्रीरामपुर नहर के बगल में मुन्ना यादव का खेत है, जिनके धान की खेत में एक युवक का शव दिखा। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर मिलते ही नगरा पुलिस व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक की पहचान पवन कुमार (25) पुत्र अशोक कुमार निवासी तुर्की दौलतपुर, थाना नगरा, बलिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।