
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के विकास खंड खलीलाबाद के नेहिया गांव में एक व्यक्ति ने पोल्ट्री फार्म खोल दिया गया है। जिससे निकलने वाली दुर्गंध से गांववासी परेशान हैं। आसपास गंदगी भी फैल रही है। पास में ही मंदिर है। लोगों को पूजन अर्चन करने में भी दिक्कत हो रही है।
इससे परेशान ग्रामवासियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर निराकरण की गुहार लगाई।
लोगों का कहना था कि गांव के अंदर से पोल्ट्री फार्म को हटवाया जाए । 24सो घंटे दुर्गंध के बीच रहने के कारण लोगों का खाना-पीना हराम हो गया है। लोग बीमार पड़ने लगे हैं।कई बार नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी पोल्टी फार्म को हटवाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
More Stories
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट