
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला : अविनाश जायसवाल युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में मानव विकास विद्यालय रामलीला मैदान खैरानी रोड साकीनाका मुंबई,४०००७२
में शरद नवरात्री के उपलक्ष्य में माता की चौकी का आयोजन किया गया है। माता के चौकी के आयोजनकर्ता दीपक सुदामा मिश्रा ने बताया कि 19 अक्टुबर 2024 को शाम 5 बजे ज्योत प्रज्वलन करने के बाद भजन और रात्री 7 से 12 बजे तक भंडारा का आयोजन किया गया है । इस दौरान माता की भव्य दिव्य व अलौकिक झांकिया भी निकाली जाएगी ।
आयोजनकर्ता दीपक सुदामा मिश्रा ने सभी भक्तजनो से निवेदन किया है कि माता की चौकी मे सहपरिवार संस्नेह पधाकर माता का आशिर्वाद व महाप्रसाद ग्रहण करे।