Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedपुरानी संगत पीठ में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

पुरानी संगत पीठ में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

उदासीन सम्प्रदाय के गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
शारदीय पूर्णिमा के अवसर पर पुरानी संगत पीठ उदासीन संप्रदाय के तत्वावधान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पटेल नगर पश्चिमी पुरानी संगत पीठ पीठाधीश्वर परमेश्वर दास महाराज के द्वारा बुधवार की देर शाम गुरु पर्व पर उदासीन संप्रदाय के गुरुओ एवं आर डी एकडेमी के वार्षिकोत्सव पर भव्य शोभायात्रा व पीठ के प्रांगण में मनोहारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सद्गुरु सम्राट गुरु नानक देव उदासीन आचार्य और गुरु श्रीचंद जी महाराज एवं परम पूज्य गुरु रामजी दास महाराज के चित्रपट पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि विजय गुप्त समाजसेवी भलुअनी तथा उदासीन सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर महंत परमेश्वर दास, रामेश्वर यादव तथा रमेश तिवारी अंजान के द्वारा किया गया। ततपश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,तथा वही आए हुए अतिथियों का पीठाधीश्वर महन्त परमेश्वर दास महाराज ने अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरु नानक देव उदासीन संप्रदाय के जीवन व आदर्शों एवं उनकी धर्म यात्राओं को जाना गया, उदासीन गुरु श्रीचंद्रजी महाराज ने अपने पिता के इस मार्ग का अनुसरण करते हुए सम्पूर्ण विश्व का पैदल भ्रमण करके, उस समय के जनमानस में खो चुके विश्वास को जगाया। अपनी यात्राओं के दौरान उस समय के क्रूर शासकों को अपने चमत्कार से प्रभावित कर अपने उपदेशों के माध्यम से ‘शासक-धर्म’ के विषय में बतलाया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सुंदर नृत्य एवं झांकी का मनोहर दृश्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में भंडारा का आयोजन तथा प्रसाद का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अभया नन्द तिवारी ,शिव शंकर बरनवाल उर्फ बाबूलाल, शिवजी वर्मा ,अशोक बरनवाल ,प्रदीप जायसवाल ,अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र बरनवाल, संतोष वर्मा ,अनिल वर्मा, राजेश सर्राफ, कैलाश बरनवाल, महेंद्र बरनवाल, हरेंद्र विश्वकर्मा ,गौतम सिंह डेका, बृजेश बरनवाल ,मुकेश बरनवाल, चंदन पांडे, गौतम बरनवाल, कृष्णा जायसवाल, अर्जुन भारती, योगेश गुप्ता सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments