Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसप्त दिवसीय स्वक्षता पखवाड़ा सम्पन्न

सप्त दिवसीय स्वक्षता पखवाड़ा सम्पन्न

बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कौड़ीराम स्थित सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज के मैदान से सटे बांसफोड़ बस्ती में कौशिकी फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक ममता ओझा द्वारा स्वक्षता पखवाड़ा के सात दिवसीय कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। जिसमें महिलाओ से संबंधित समस्याओं के कारण व निदान बताया गया,वहां उपस्थित बांसफोड़ महिलाओ व बेटियो को मुफ्त सेनेटरी पैड प्रदान किया गया तथा कुछ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। छोटे छोटे मासूम बच्चो को चॉकलेट,बिस्किट व कपड़े दिए गए। महिलाओ को जागरूक करते हुए कैंसर से बचाव व रोकथाम बताया गया। मुख्य उद्देश्य गरीब व मलिन बस्ती के नागरिकों को उनका समानता का अधिकार दिलाना व आत्मनिर्भर बनाने हेतु फ्री सिलाई व पार्लर प्रशिक्षण झुग्गी झोपड़ी के बच्चो को शिक्षित करने का कार्य आदि, करती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments