सुल्तानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय धनपतगंज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद सुल्तानपुर के तत्वाधान में प्रवेश, प्रथम सोपान जांच शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वार्डेन प्रतिमा सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन कर के किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिमा सिंह ने बताया स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में मदद मिलती है और बच्चों को अनुशासन और अपने कर्तव्यों को समझने में आसानी होती है। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउट गाइड के विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और सिखाया गया और बच्चों ने टेन्ट, रंगोली,मीनार, स्ट्रेचर, पट्टी,और मुख्य रूप से बिना बर्तन के भोजन बना कर विद्यालय परिवार का मनमोह लिया। प्रशिक्षण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया, ट्रेनिंग दे रहे तहसील के मुख्य ट्रेनिंग काउंसलर वीर विक्रम सिंह बताया स्काउट के प्रशिक्षण से बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है और बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना बढ़ती है कार्यक्रम में प्रीति शुक्ला, रंजना यादव, अर्चना त्रिपाठी, आशा चन्द्रा, रजनी सिंह ,रेनू ,सुधा सिंह, रीता देवी उपस्थित रहीं।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!