
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
गोरखपुर मंडल में राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तानाशाही रवैया के विरोध में सवर्ण आर्मी के तत्वधान में एकदिवसीय धरना एवं प्रदर्शन 17 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से गांधी प्रतिमा टाउन हॉल गोलघर गोरखपुर में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए सवर्ण आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात धर दुबे ने बताया कि आम जनता राजस्व विभाग के भ्रष्ट क्रियाकलाप एवं तानाशाही रवैया से पीड़ित एवं परेशान हो रही है, और विभाग के बड़े अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों एवं अधिकारियों के भ्रष्ट क्रियाकलाप एवं तानाशाही रवैया पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं जिससे पूरे गोरखपुर मंडल में राजस्व के विवादों का निस्तारण नहीं हो पा रहा । आम जनता अपने जमीन पर हो रहै अवैध कब्जे से परेशान है। भू माफिया नंबर की जमीन के साथ-साथ सरकारी भूमि पर भी अवैध कब्जा धड़ल्ले से करते जा रहे हैं और शासन एवं प्रशासन उदासीन बना हुआ है। राजस्व विभाग से पीड़ित जनता एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी कमिश्नर ,शासन प्रशासन ,मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल आदि पर प्रार्थना पत्र देते देते एवं अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गई है, लेकिन उसकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा। दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस प्रकार की घटनाएं होना अत्यंत चिंता जनक है। उन्होंने राजस्व विभाग से पीड़ित गोरखपुर मंडल के सभी आम जनमानस से धरना स्थल पर पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश