
मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बरेजी सलेमपुर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है सड़क के बीचो-बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं बरेजी पुल के पास ही गांव के पश्चिम तरफ बहुत बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इसी प्रकार अंडिला काली माता मंदिर के पास से लेकर ज्ञान छपरा गांव तक गड्ढों की गिनती आसान नहीं है बठ्ठा चौराहे से लेकर सलेमपुर नगर तक सड़क पूरी तरह जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है, 1 इंच सड़क समतल चलने के लायक नहीं है सड़क के पटरियों के दोनों तरफ झाड़ियां फैल गई है, दोनों तरफ से आने वाले गाड़ियों को पार करना जान जोखिम भरा है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर एक बार गड्ढों की पटाई होती है दूसरी तरफ गढ्ढे तैयार होने लगता है, जब से सड़क बनी है गढ्ढे कभी समाप्त तो नहीं हुए लेकिन सड़क पर चलना आसान नहीं हैं। इस बाबत लोक निर्माण विभाग भागलपुर के अभियंता ने बात करने पर बताया गया है कि सड़क का कार्य जल्द ही कार्य योजना के अनुसार ठीक किया जाएगा यह बात सही है की सड़क में गड्ढे बन गए है।
More Stories
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न