December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवरहा बाबा हनुमान मंदिर का रास्ता चलने लायक नहीं

मईल/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि योगीराज देवरहा बाबा की तपोस्थली पर जाने के लिए आज तक सही रास्ते का निर्माण नहीं किया गया है और न हीं बिजली व्यवस्था ,साफ सफाई तथा मंदिर की विकास के लिए कोई काम किया जा रहा है। देवरहा बाबा हनुमान मंदिर ,राम जानकी मंदिर के पुजारी ने हमारे प्रतिनिधि को बताया है कि देवरहा बाबा ने जहां तपस्या करके पूरे विश्व में विख्यात हुए, वह तपोस्थली अपने भाग्य पर आसू बहा रहा है।जहां से उत्पन्न हुए आज वहा मंदिर की विद्युतीकरण, मंदिर की साफ सफाई तथा मंदिर तक पहुंचाने के लिए सही रास्ता नहीं है। महंत जी ने जिलाधिकारी देवरिया का ध्यान आकर्षित करते हुए मंदिर हेतु सड़क, साफ सफाई, विद्युतीकरण जैसे मुद्दे की मांग करते हुए मजबूती से अपनी बात रखी है।