वार्ड में नाला ना होने के कारण जल निकासी की समस्या।
गंदगी की भरमार से वार्ड वासियों में संक्रामक बीमारी का खतरा।
बी पी त्रिपाठी
उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उतरौला के मोहल्ला पटेल नगर के वार्ड नंबर 18 में स्थित डूडा द्वारा निर्मित कॉलोनी, जो लगभग 20 वर्ष पहले बनाई गई थी, आज भी नगर पालिका को हैंडओवर नहीं हो पाई है। कॉलोनी की इस अनदेखी के कारण यहां रह रहे लगभग 60 परिवारों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस कॉलोनी में कुल आठ हैंडपंप लगे हुए हैं, जिनमें से सात लंबे समय से खराब पड़े हैं। शुद्ध पेयजल की उपलब्धता ना होने के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऊपरी मंजिलों पर रहने वाले लोगों को पीने का पानी नीचे से भरकर ऊपर ले जाना पड़ता है।पपलू के घर के सामने कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है, जिससे उठने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहता है, और टूटी हुई नालियों में कूड़े-कचरे का ढेर जमा है। इस कारण कॉलोनी के चारों ओर गंदगी और जल जमाव की समस्या बनी हुई है, जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
इस वार्ड में अभी तक बिजली के खंभे नहीं लगाए गए हैं। लोग अपने घरों तक बिजली सप्लाई के लिए बांस-बल्लियों का सहारा लेकर तार खींचते हैं, जो अक्सर टूट जाते हैं। रमेश के घर के पास भी तारों को इसी तरह से खींचा गया है। इसके अलावा, वार्ड के अंतिम सीमा पर स्थित अल्लाह नगर से होलिका दहन स्थल तक स्ट्रीट लाइट न होने के कारण शाम ढलते ही पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतें होती हैं।
वार्ड के अधिकांश हिस्से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में आते हैं। बरसात के मौसम में यहां महीनों तक जलभराव की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नए प्लाटिंग क्षेत्रों में भी पक्की सड़कों और नालियों का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे जल निकासी की समस्या और भी गंभीर हो गई है।
इस कॉलोनी का नगर पालिका को हैंडओवर न होने के कारण यहां की मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका और प्रशासन से जल्द से जल्द इस कॉलोनी को हैंडओवर कर सुविधाओं का विकास करने की मांग की है ताकि वे भी एक बेहतर जीवन जी सकें।
बाक्स 1
उतरौला (बलरामपुर): वार्ड नंबर 18 में 20 वर्ष पूर्व डूडा द्वारा निर्मित कॉलोनी का अभी तक नगर पालिका को हैंडओवर नहीं हो पाया है, जिससे यहां के लगभग 60 परिवारों को पेयजल, जल निकासी, सफाई और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। पपलू के घर के सामने कूड़े का ढेर जमा है, जिससे दुर्गंध और संक्रामक बीमारियों का खतरा बना हुआ है। नए प्लाटिंग वाले क्षेत्रों में पक्की सड़कें और नालियां नहीं बन पाई हैं, जिससे आवागमन में दिक्कतें होती हैं। कॉलोनी का हैंडओवर न होने से लोगों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
बॉक्स 2
मोहल्ला पटेल नगर की कॉलोनी में बिजली के खंभे न होने से लोग बांस बल्लियों के सहारे दूर से बिजली कनेक्शन ले रहे हैं, जिससे तार टूटने की घटनाएं आम हैं। बिजली कर्मियों को तार जोड़ने के लिए सुविधा शुल्क देना पड़ता है। क्षेत्र में बाढ़ और बरसात के दौरान जल भराव की समस्या महीनों तक बनी रहती है, जिससे लोगों को गंदे पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। कॉलोनी के लगभग सभी हैंडपंप खराब हैं, और कई नालियां टूटी और चोक होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं।
ये भी है समस्याएं
मोहल्ला पटेल नगर के वार्ड नंबर 18 में बुनियादी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। नए प्लाटिंग वाले क्षेत्रों में पक्की सड़क और नाली का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, जिससे जल निकासी की समस्या गंभीर बनी हुई है। डूडा द्वारा निर्मित कॉलोनी का हैंडोवर ना होने से यहां के लोग सुविधाओं से वंचित हैं। हैंडपंपों की संख्या बेहद कम होने से शुद्ध पेयजल की कमी है। वार्ड की सफाई व्यवस्था भी लचर है, सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं। अल्लाह नगर से होलिका दहन स्थल तक स्ट्रीट लाइट न होने से अंधेरे में आवागमन मुश्किल हो जाता है।
मोहल्ले के लोगों का कोट-
अब्बास पपलू कहते है कि घर के सामने कई ट्राली कूड़े और कचरे का अंबार लगा हुआ है। कूड़े कचरे से भयानक दुर्गंध उठ रही है जिससे सांस लेना भी दुश्वार हो रहा है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है। नगर पालिका द्वारा कूड़े कचरे की उठान कराया जाना चाहिए।
मोहम्मद इरफान ने बताया कि वार्ड में नाला निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है। नाला निर्माण न होने से लोगों को जल निकासी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के कारण यहां महीना जल भराव की समस्या बनी रहती है। जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था होनी चाहिए।
रमेश ने कहा कि डूडा कॉलोनी तक बिजली कनेक्शन का तार ले जाने के लिए एक भी पोल विभाग द्वारा नहीं लगाया गया है। बांस बल्लियों के सहारे लोग अपने घरों तक बिजली कनेक्शन का तार लगाए हुए हैं। काफी दूर से मांस बाली के सहारे टर लाने के कारण आए दिन तार टूट कर गिर जाते हैं। जिसे जुड़वाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ती है।
शमीम का कहना है कि हैंड पंपों की संख्या बेहद कम होने व अधिकतर हैंडपंप खराब होने के कारण लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। खराब पड़े हैंड पंपो के मरम्मत व रिबोर कराने की जरूरत है। जिससे लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।
खातून का कहना है कि वार्ड में कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिससे उठने वाली दुर्गंध में सांस लेना मुश्किल हो रहा है और संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। नगर पालिका को वार्ड में वृहद साफ-सफाई कराना चाहिए। ताकि गंदगी से छुटकारा मिल सके।
नियाजउद्दीन ने कहा कि वार्ड में स्थित नए प्लाटिंग वाले क्षेत्रों में कच्ची सड़क का पक्का व नाली निर्माण होना बेहद जरूरी है। कच्ची सड़क होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। वार्ड के अधिकतर स्थानों पर कूड़े कचरे और गंदगी का अंबार लगा हुआ है। मोहल्ले में नियमित साफ सफाई भी नहीं कराई जाती है।
मुजफ्फर हुसैन का कहना है कि बाढ़ ग्रस्त इलाका होने के चलते हर साल महीनों जल भराव की समस्या से जूझना पड़ता है। नाला व बंधा निर्माण से यहां के लोगों को बाढ़ की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। नगर पालिका प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए।
विष्णु का कहना है कि पपलू के घर के सामने डंप कूड़े कचरे की साफ सफाई होनी चाहिए। उतरौला स्टेट के खाली पड़े भूमि पर उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों की भी कटाई छटाई होनी चाहिए। जिससे यहां के लोगों को गंदगी और विषैले जीव जंतुओं से छुटकारा मिल सके।
कोट -1
सभासद नसीम बानो के बोल
नाला, नाली, सीसी सड़क निर्माण व मरम्मत, वाटर कूलर व मोहल्ले में अधूरे विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर नगर पालिका को भेजा गया है। धनराशि प्राप्त होने पर वार्ड की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा।
नसीम बानो, सभासद
कोट -2
अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने कहा कि वार्ड की जो भी समस्याएं हैं उसका स्थलीय निरीक्षण करवा कर शीघ्र समाधान किया जाएगा।
राजमणि वर्मा:- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उतरौला
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर