
प्रदेश के किसी जिला अस्पताल में अपनी तरह का पहला आपरेशन
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में एनेस्थीसिया की मॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन वीडियो लारिंगोस्कोपी से जीवनरक्षक नली सांस की नली में डाल कर सफल ऑपरेशन किया गया। आपरेशन सफल रहा। अभी तक इस तकनीक का उपयोग संजय गाँधी पीजीआई, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, अध्ययन शोध संस्थाओं में किया जाता है। प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में यह ऑपरेशन इसके पूर्व नहीं हुआ है।

प्रसव पीड़िता ने रीढ़ की हड्डी में इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया। तब निश्चेतक डॉ. संतोष त्रिपाठी एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि सिंह की टीम ने इस नई विधि को अपनाते हुए महिला का सफल ऑपरेशन किया और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी के लिए जब मरीज ने स्पाइनल एनेस्थीसिया को मना कर दिया तो एनेस्थीसिया की मॉडर्न टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन वीडियो लारिंगोस्कोपी से जीवन रक्षक नली, सांस की नली में डाली गई। जो कि किसी भी जिला अस्पताल स्तर पर अपने तरह का पहला प्रयोग है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम