Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्मार्टफोन वीडियो लैरिंगोस्कोपी से डिलीवरी सफल, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

स्मार्टफोन वीडियो लैरिंगोस्कोपी से डिलीवरी सफल, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

प्रदेश के किसी जिला अस्पताल में अपनी तरह का पहला आपरेशन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के जिला महिला चिकित्सालय में एनेस्थीसिया की मॉडर्न टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन वीडियो लारिंगोस्कोपी से जीवनरक्षक नली सांस की नली में डाल कर सफल ऑपरेशन किया गया। आपरेशन सफल रहा। अभी तक इस तकनीक का उपयोग संजय गाँधी पीजीआई, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, अध्ययन शोध संस्थाओं में किया जाता है। प्रदेश के किसी सरकारी अस्पताल में यह ऑपरेशन इसके पूर्व नहीं हुआ है।

प्रसव पीड़िता ने रीढ़ की हड्डी में इंजेक्शन लगाने से मना कर दिया। तब निश्चेतक डॉ. संतोष त्रिपाठी एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. शशि सिंह की टीम ने इस नई विधि को अपनाते हुए महिला का सफल ऑपरेशन किया और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सिजेरियन डिलीवरी के लिए जब मरीज ने स्पाइनल एनेस्थीसिया को मना कर दिया तो एनेस्थीसिया की मॉडर्न टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन वीडियो लारिंगोस्कोपी से जीवन रक्षक नली, सांस की नली में डाली गई। जो कि किसी भी जिला अस्पताल स्तर पर अपने तरह का पहला प्रयोग है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments