दो लोग गंभीर सीवान रेफर पुलिस मामले की जांच में जुटी
मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के बैकुंठछापर गांव में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में धारदार दाव से हमला करने पर तीन लोग घायल हो गये।जिसमे दो लोगो की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसमे एक घायल का हाथ का नस कटने से खून से लथपथ हो गया था। आनन फानन में स्थानीय समाजसेवी राकेश कुमार सिंह ने घायलो को अस्प्ताल में भर्ती कराया.जहा चिकित्सको ने घायलो का प्रथमिक उपचार कर सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायलो में पति पत्नी और बच्चे शामिल है।जिसमे पति की हालत नाजुक होने पर सीवान से पटना रेफर कर दिया।हालांकि परिजनों ने घायल को सीवान में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये है। घायलो में श्रीनिवास सिंह, अंकित सिंह और एक महिला बतायी जा रही है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।इधर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तबतक सभी आरोपी घर से फरार हो गये।घायल श्रीनिवास सिंह ने बताया की सुबह में पेड़ काटने का विरोध करने पर सुनील कुमार ने धारदार दाव से हमला कर दिया।जिससे मेरे दाहिना हाथ के पंजे पर दाव लगने से नस कट गया।और मेरे पुत्र अंकित को कंधा और मेरे पत्नी को हल्की चोटे आयी है।इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है।लेकिन आरोपी फरार हो गये थे।घायलो द्वारा आवेदन नही मिला है।आवेदन मिलने पर कानूनी करवाई किया जायेगा।
More Stories
पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए किया छापेमारी
रेफरल अस्पताल का निरीक्षण अपर समाहर्ता ने किया
शिक्षकों को मिले सेवा निरंतरता समस्थानिक इंडेक्स और ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ