Thursday, December 4, 2025
Homeबिहार प्रदेशयुवा शक्ति एवं शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन

युवा शक्ति एवं शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन

समाज के हर तबके के लोगो के लिए यह संगठन होगा मददगार

मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)l सीवान के महादेवा मे समाजिक न्यायिक युवा शक्ति शैक्षणिक चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय का उद्घाटन संगठन के कोषाध्यक्ष ज्योति पांडेय, संगठन के संस्थापक रिंकू पांडेय और अध्यक्ष सुधीर दुबे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जिले के प्रत्येक प्रखंडो से लोगो की भीड़ उमड़ी हुई थी। जंहा संगठन के संस्थापक रिंकू पांडेय ने कहा कि समाज मे दबे कुचले, असहायों और पीड़ितों के लिए यह संगठन हमेशा उनके लिए मददगार साबित होगा. उन्होंने समाज के असहाय लोगो से अपील किया कि कोई भी समस्या हो तो आप सीधे कार्यालय में आकर अपनी बात रख सकते है। अध्यक्ष सुधीर दुबे और कोषाध्यक्ष ज्योति पांडेय ने कहा की यह सगंठन शिक्षा, खेल को बढ़वा देने के लिए कई तरह के प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करेगी, जिससे गरीब तबके के मेधावी छात्रों को संगठन उनके मंजिल तक निःशुल्क पहुंचाने का कार्य करेगी। उन्होंने युवाओं से सगठन से जुड़ने का अपील किया है।

मौके पर मुखिया महाराजा सिंह, पूर्व जिला पार्षद समरजीत सिंह, रमेश यादव, राजीव तिवारी उर्फ अप्पू बाबा, नागेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, विकास सिंह, भावी पैक्स प्रत्याशी हारनाटार सह सरपंच प्रतिनिधि धनंजय सिंह, अखिलेश दुबे, धनंजय पांडेय, संदीप दुबे, विद्यार्थी पटेल, राजू साहनी, राज कुमार ठाकुर, राज किशोर राजभर, सरहरवा मुखिया प्रत्याशी मुना यादव।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments