July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गांव देहात के युवाओं ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l बनकटा ब्लाक क्षेत्र के युवाओं ने एक समूह में एकत्र होकर बनकटा बजार के त्रिगुणा नन्द जनता इण्टर कालेज चौराहे से बनकटा बाजार होते हुए, बनकटा रेलवे स्टेशन तक कैन्डल मार्च निकाल कर सुप्रसिद्ध उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी । वहीं भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने रतन टाटा को रतन दादा के रूप में संबोधित कर उनके सादगी पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला तथा रतन टाटा द्वारा देश के प्रति किए गए उनके महान कार्यों का वर्णन भी कियाl
कैन्डल मार्च में प्रमुख रूप से भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह, विकास पाण्डेय, कृष्णा वर्मा, आयुष शर्मा, विशाल रोहित, नमन गुप्ता, रवि कुमार भारती, संजीव, सुमित, युवराज कुशवाहा, आसू राय, शिवम, भोला, नौशाद, राजू, ज्योति सहित सैकड़ो युवा शामिल रहे।