
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट)के सहकार सेल के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शिंदे का चेंबूर के वाशीनाका में अयोध्या नगर भरतकुंज सोसायटी की ओर से सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। महाराष्ट्र में राज्य सरकार ने लाडली बहिन योजना शुरू की है, इसी कड़ी में राज्य के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार की ओर से दीपक शिंदे को सहकार सेल में कार्याध्यक्ष का पद देने पर महिलाओं की ओर से सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया। बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सहकार सेल का कार्याध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर दीपक शिंदे का चेंबूर में अनेक जगहों पर सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर महिलाओं को साड़ियां बांटकर अनोखा तोहफा दिया गया। इस मौके पर दीपक शिंदे ने कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और महाराष्ट्र सहकार सेल के अध्यक्ष रामदास मोरे ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है। उस जिम्मेदारी को मैं दिन रात जीतोड़ मेहनत करके निभाऊंगा। दीपक शिंदे ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए राज्य सरकार की योजनाओं से समय समय पर अवगत कराया जाएगा।
More Stories
टेरेबल नोटिस की आड़ में 3 दुकानों और 23 कमरों का आरसीसी अवैध निर्माण
पुलिस निरीक्षक सुभाष पुजारी ने विश्व पुलिस एवं फायर गेम्स 2025 में भारत के लिए जीते दो स्वर्ण पदक
नागपुर विधानभवन में गूंजा कुर्ला एल विभाग का मुद्दा, 108 अवैध लॉजिंग-बोर्डिंग पर विपक्ष का हमला