
दोनों अधिकारियों ने पैदल मार्च कर आम लोगों को सुरक्षा व्यवस्था का कराया एहसास
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा श्यामदेउरवा, परतावल, घुघली स्थित विभिन्न दुर्गा पंडालों और विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया।
दोनो अधिकारियों द्वारा सबसे पहले श्यामदेउरवा और परतावल स्थित पंडालों का निरीक्षण किया गया। परतावल में दोनो अधिकारियों ने पैदल मार्च कर आमलोगों को सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराया। इसके उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इंदरपुर, घुघली और शिकारपुर में विभिन्न दुर्गा पंडालों और विसर्जन स्थलों को देखा।
उन्होंने दशहरा के दृष्टिगत किए गए इंतजामों की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने हेतु जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। उन्होंने विसर्जन के दृष्टिगत विशेष इंतजाम करने और सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थलों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखें। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने और कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!