
जनप्रतिनिधियों ने भी वरिष्ठ खंड लेखाधिकारी के खिलाफ लिखा है पत्र
मुख्यमंत्री के शहर में रहकर किसके इशारे पर मुख्य अभियंता भ्रष्टाचार पर डाल रहे है पर्दा
देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड 3 गोरखपुर में भ्रष्टाचार का अजब गजब खेत चल रहा है। प्रमुख अभियंता के निर्देश के बावजूद भी कार्यालय में तैनात .रहे एक वरिष्ठ खंड लेखा अधिकारी द्वारा अपने उच्च अधिकारी की सह पर विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार किया गया है। लखनऊ में बैठे प्रमुख अभियंता के आदेश को भी विभागीय अधिकारी ठेंगा दिखाते रहे हैं। प्रमुख अभियंता ने जांच के समय कार्यालय से अटैच करने संबंधित आदेश का भी पालन नहीं किया गया जिसके कारण लेखा अधिकारी ने और भी व्यापक भ्रष्टाचार किया
आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति गोरखपुर जनपद के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने मुख्य अभियंता को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि प्रमुख अभियंता द्वारा लगातार कार्यालय में तैनात रहे वरिष्ठ खंड लेखा अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ कार्यवाही के लिए पिछले दो वर्ष से निर्देश दिया जाता रहा है बावजूद इसके अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्रवाई न होने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 कार्यालय को भ्रष्टाचार के लिए खुली छूट मिल गई है। इतना ही नहीं अनियमित की बार-बार लिखित शिकायत के बाद भी खूब अनियमिता होती रही है। इतना ही नहीं खंड में जितने वीआईपी कार्यक्रम हुए उनमें जिसमें कमीशन मिला उसका भुगतान कर दिया गया और जिसमें कमीशन नहीं मिला उसे बजट नहीं होने का हवाला देकर भुगतान रोक दिया गया। यही नहीं जिस भुगतान में लेखाधिकारी की मेहरबानी हुई उसमें अपनी मनमर्जी से कमीशन लेकर दूसरे मद पैसे से भी भुगतान कर दिया गया है। जबकि जिसे कमीशन नहीं मिला उनका अब पेंडिंग चल रहा है। इसके अलावा तारकोल बुकिंग में भी भारी अनियमितता की गई है। जिसमें सरदार नगर के पिपरहिया पिच मार्ग से डीह स्थान तक तरकुल बुकिंग में खूब बंदर बाट किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदार शरद सिंह ने इन सभी अनियमिताओं को लेकर स्पेशल ऑडिट करने की मांग की है जिससे भ्रष्टाचार की पोल खुल सके। उन्होंने कहा है कि संबंधित खंड की शिकायत कुछ माननीयों द्वारा भी विभागीय शासन में बैठे उच्च अधिकारियों को की गई है। लेकिन उनके पत्र के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।प्रमुख़ अभियन्ता कार्यालय ने समय से जाँच न करने पर नाराजगी जताते हुए विलम्ब करने वाले पटल से सम्बंधित का भी जांच आख्या माँगा है ,पर चहेतो के भृष्टाचार को छिपाने के फिराक में मुख्य अभियंता को माँगे गए जाँच आख्या न भेजना मुख्यमंत्री के शहर में रहकर मुख्यमंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहे है प्रमुख अभियंता कार्यलय के पत्र दोषियों को चिन्हित करने के पत्र को कूड़ेदान की शोभा बढ़ाने के फिराक में है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि प्रमुख अभियंता के आदेश को मुख्य अभियंता सहित अन्य सभी अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं।
जब खबर के बारे में पक्ष जानने के लिए मुख्य अभियंता को फोन मिलाया गया तो फोन नही उठा ।
निर्माण खंड 3 में निर्माण खंड भवन के भवन डिवीजन होने के कारण उसमें की समस्त सडके एवं आवंटन प्राप्त रुपए का भारी दुरुपयोग किया गया है जो की करोड़ों रुपए में है बिना स्पेशल ऑडिट के किए गए क्षति का आकलन होना संभव नहीं है निर्माण खंड 3 का स्पेशल ऑडिट कराया जाए इससे एक भारी राजस्व का नुकसान और एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा
शरद कुमार सिंह
अध्यक्ष आदर्श पूर्वांचल ठेकेदार समिति गोरखपुर
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन