
महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट व प्राचार्य अजय कुमार मिश्र ने दी बधाई
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डां राजू शर्मा ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में 75 दिवसीय पी आर सी एन कोर्स को सफलता पूर्वक पूर्ण कर लेफ्टिनेंट का पद धारण करते हुए एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त किया।
शिक्षण संस्थानों में एवं बटालियन में एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ऐसे में एनसीसी की गतिविधियों को संचालित करने के विभिन्न मानकों पर खरे उतरने वाले टीचर्स एवं प्रोफेसरों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाता है। 46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर से जुड़े शर्मा ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी कामठी नागपुर में 28 जुलाई से 09 अक्टूबर 2024 तक प्रशिक्षण में देश के विभिन्न स्थानों से प्रशिक्षु शामिल हुए जिसमें डॉ शर्मा ने भी प्रतिभाग किया और प्रशिक्षणो परांत होने वाली 09 अक्टूबर 2024 की पास आउट परेड करने के बाद एसोसिएट एनसीसी अफसर बनने से काफी प्रसन्न हैं। लेफ्टिनेंट शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने गुरू डॉ गुण प्रकाश चैतन्य महाराज को देते हुए बताया कि उन्हीं की प्रेरणा से वह एनसीसी से जुड़कर देश की सेवा के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर उनके परिवार जनों एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट एवं प्राचार्य डॉ अजय कुमार मिश्र सहित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं तथा यूपी 46 एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी वी के शर्मा ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खुशी व्यक्त की।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय