चालक और खलासी गिरफ्तार
विरोध में स्थानीय लोगो ने गाड़ी का सीसा फोड़ा, सड़क किया जाम
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा सीवान मुख्य मार्ग के गुठनी मोड़ के समीप श्रीनगर मुहल्ले में एक तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी। घटना के बाद लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना दोपहर के लगभग एक बजे की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान यूपी के श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के चौरंगीगंज गांव के बृजन प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई।वही युवक की घटना स्थल पर मौत होने के बाद आक्रोशित लोगों ने गाड़ी का सीसा को फोड़ दियाऔर मैरवा सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर दिया,लगभग ढाई घंटे तक सड़क जाम होने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वहानो का लंबी कतार लग गयी। सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद साह, सीओ राहुल कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये। वही पुलिस ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। इधर मृतक के परिजन घंटो तक नही आने से शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने शव की पहचान मृतक के पॉकेट से मिला मोबाइल फोन के आधार पर हुआ। जहां पुलिस ने उसके मोबाइल से फोन कर सूचना दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों के देख रेख में पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया, जहां थाना प्रभारी और सीओ के प्रयास से सड़क जाम समाप्त हुआ। स्थानीय लोगो ने बताया की बाइक सवार गुठनी मोड़ से सीवान के तरफ जा रहा था।हाइवा गाड़ी सीवान से मैरवा के तरफ आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार में टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गयी, इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया की हाइवा गाड़ी को पुलिस कब्जे में ले ली है।चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस कानूनी करवाई में जुट गयी है।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी