Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedरामलीला में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन

रामलीला में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
प्रत्येक वर्ष रामलीला होती है रामलीला में रावण वध और रावण के पुतले का दहन होता है वो इसलिए कि आने वाली पीढ़ी ये जाने कि बुराई का अंत ऐसे ही होता है इसलिए बुराई से दूर रहना चाहिए ।
बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योंहार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है । ऐसे ही आजमगढ़ के लालगंज के एक विद्यालय रियो वर्ल्ड एकेडमी में भी रामलीला चल रही थी, जिसमें विद्यालय के छात्रों की उपस्थिति भारी संख्या में थी और छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए एसडीएम लालगंज भी रामलीला में दर्शक के रूप में मौजूद रहे । एक बड़े अधिकारी की उपस्थिति ये दर्शाती है कि कोई छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब सबके जीवन में रामलीला का महत्व है और सबको राम के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए और प्रत्येक परिस्थिति में अच्छाई व सच्चाई के साथ डटे रहना चाहिए क्योंकि अंत में सच्चाई की ही जीत होगी चाहे बुराई कितनी भी मज़बूत क्यों न हो, रामलीला में बच्चों ने भगवान राम सीता और लक्ष्मण और हनुमान जी का मनमोहक दृश्य देखने लायक था। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष पंचदेव सिंह, प्रधानाचार्य अर्पणा सिंह, डायरेक्टर संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments