
अहमदाबाद(राष्ट्र की परम्परा)
बुधवार को पुष्पांजलि स्कूल में नवरात्रि उत्सव का सुंदर आयोजन किया गया। बच्चों ने यहां की पारंपरिक वेशभूषा चनिया चोली और केडिया पोशाक में गरबा नृत्य का प्रदर्शन कर सभी लोगो का मन मोह लिया। नृत्य के दौरान स्कूल के टीचर भी शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहते है, उन्होंने गुजरात के इस नवरात्रि उत्सव और गरबा नृत्य के पारंपरिक उत्सव के बारे में प्रकाश डालते हुए इसके महत्व को बताया।