November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारतीय सर्व धर्म एकता मंच का अशफाक हुसैन मेकरानी द्वारा हुआ गठन

किया गया योद्धा साथी गण का सम्मान

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी द्वारा शहर के एक होटल मे आयोजित किया गया सर्व धर्म एकता पर काम करने वाले योद्धा साथी, पदाधिकारी गण का सम्मान समारोह। सम्मान समारोह मे कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी द्वारा नए मंच का ऐलान भी किया जहां मंच का नाम भारतीय सर्व धर्म एकता मंच रखते हुए, ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी की कार्यकारणी की सहमति पर प्रवीण कुमार अग्रवाल को मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित किया गया।
कार्यक्रम मे सर्व धर्म की झलक भी देखने को मिली जहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सर्व धर्म के लोगो ने अपनी सहभागिता निभाई ।
वही सर्व धर्म के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने मे अपनी सहभागिता निभाने वाले योद्धा मंजूर आलम सेक्रेटरी आस्ताना हजरत मुबारक खां शहिद, सैय्यद इरशाद अहमद जिलाध्यक्ष इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी, आर ए खान हाजी सोहराब खान महासचिव इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी, के साथ साथ जसपाल सिंह अध्यक्ष गुरूद्वारा जटाशंकर, धाराधाम इंटरनेशनल प्रमुख डॉ सौरभ पाण्डेय, फादर, जेवियर को भी सम्मानित किया गया। वही वरिष्ट पत्रकार मुर्तजा हुसैन रहमानी, वरिष्ठ पत्रकार इरफ़ान सिद्दीकी, तनवीर अहमद, नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद समीउद्दीन समी,प्रदेश प्रवक्ता ई मिन्नत गोरखपुरी, मण्डल अध्यक्ष स्वामी चरण शाही,जिलाध्यक्ष अभय पाल सिंह,उपाध्यक्ष मोहम्मद मुक्तादिर, मोहम्मद आकिब,ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट गुफरान खान, डॉ सईद बाबू रहबर, को भी सम्मानित किया गया अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने बताया की ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी सर्व धर्म समभाव स्थापित कर पिछले 18 वर्षो से काम कर रही हैं वही कमेटी का विस्तार भी बहुत हुआ है जो धीरे धीरे उत्तर प्रदेश के साथ पुरे देश मे मजबूती से संगठन को मजबूत कर रही हैं । वही नएं मंच का ऐलान भी किया गया है जो मंच ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी से सम्बद्ध है मंच का नाम राष्ट्रीय कार्यकारणी की सहमति पर भारतीय सर्व धर्म एकता मंच रखा गया हैं तथा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल जी को अध्यक्ष मनोनित किया गया है।
सर्व धर्म समभाव स्थापित करते हुए प्रवीण जी भी मंच को मजबूत करने पर काम करेंगे ये कामना और विश्वास करते हुए जिम्मेदारी दी गई हैं। सभी अतिथि गण द्वारा प्रवीण कुमार अग्रवाल को बधाई देते हुए सम्मानित किया गया।
वही आज सर्व धर्म के सम्मानित लोगो को जोड़कर दशहरा, दिपावली, छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने पर भी विचार विमर्श किया गया जहां सर्व धर्म के योद्धा साथी गण ने पूरा सहयोग समर्थन देने पर सहमति जताई ।
वही सभी साथी ने प्रवीण कुमार अग्रवाल को बधाई शुभकामनाएं देते हुए संगठन विस्तार के लिए मुबारकबाद सहयोग देने की बात कही।
प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा की ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व धर्म एकता मंच के संस्थापक संरक्षक अशफाक हुसैन मेकरानी ने जिस विश्वाश के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है उक्त जिम्मेदारी को आज सर्व धर्म के साथी गण के सामने ये विश्वाश के साथ शपथ लेता हूं की पूरी निष्ठा ईमानदारी से एकता सौहार्द स्थापित कर संगठन विस्तार पर कार्य करूंगा।
आएं हुएं सभी का आभार धन्यवाद ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के राष्ट्रीय सचिव गोविन्द मिश्रा ने किया।