शराब की कीमत 6 लाख रुपए आकी गई
एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी जनाकारी
मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
दशहरा और छठ पर्व को लेकर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान को तेज कर दी है। पुलिस थाना क्षेत्र के प्रत्येक चौक चौराहों पर वहानो की जांच करते हुए देखा गया। सोमवार की देर रात मैरवा पुलिस ने शराब के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल किया है, पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों से स्कार्पियो और बाइक से भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया है। लेकिन शराब तस्कर मौके से फरार हो गये।
यह जानकारी एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने दिया है उन्होंने बताया की सोमवार की देर रात थाना प्रभारी प्रमोद साह की टीम ने थाना क्षेत्र के मैदनिया गोबरही नहर पुल से शराब से लदी स्कार्पियो को पकड़ी है जहां मौके से तस्कर फरार हो गया,वही मंगलवार की अहले सुबह पुलिस ने नवकाटोला से बाइक पर रखा हुआ एक बैग से भारी मात्रा में शराब को बरामद किया है। उन्होंने बताया की स्कार्पियो से 84 कार्टून देशी शराब बरामद किया है। जांच के दौरान 200 एमएल के 3780 पीस शराब मिला है। दूसरी ओर जांच में बाइक के साथ बैग में रखे 47 पीस एम्प्रेरियल बलु और दो पीस रॉयल स्टेज शराब मिला है। बरामद शराब की बाजार वैल्यू 6 लाख रुपये से ऊपर आंकी गयी है। पुलिस ने चंडीगढ़ नम्बर प्लेट की स्कार्पियो तथा बिहार नम्बर प्लेट की बाइक को जब्त कर जांच में जुट गयी है। यूपी से शराब की खेप को मैरवा के रास्ते सीवान के तरफ जा रही थी जैसे ही मैदनिया नहर पुल के समीप खड़ी स्कार्पियो की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से पहुंचकर शराब से लदी स्कार्पियो को पकड़ लिया। हालांकि स्कार्पियो गाड़ी की स्टेरिंग टूट जाने से पुलिस को गाड़ी थाने लाने पर बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गाड़ी नम्बर के आधार पर शराब माफियाओं को पता लगाने में पुलिस जुट गयी है। किसी भी कीमत पर शराब कारोबारी बक्शे नही जायेंगे।
More Stories
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज के बारे में क्यों नहीं सोचता हैं
149 लीटर देशी शराब बरामद
पुलिस ने 10 लाख रुपये का शराब किया बरामद