July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवरात्र के सातवें दिन पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ी भीड़

मोतीहारी (राष्ट्र की परम्परा)। ज़िले के पताही प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को पूजा पंडाल का पट खुलते ही श्रद्धालु मां दुर्गे की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़े। देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। नवरात्र को लेकर लोग मां दुर्गा की अराधना में लीन हैं। कोई घर में कलश रखकर तो कोई मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर रहा है। माता के जयघोष से पूरा इलाका गुंजायमान है। प्रखंड के पताही , बखरी जिहुली, नारायणपुर, मिर्ज़ापुर, बेला बैजू, बोकाने कला आदि मंदिरों में प्रखण्ड के सभी जगह भक्ति का वातावरण है। सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना के साथ लोग माता का ध्यान लगा रहे हैं। नारायणपुर दुर्गा पूजा पंडाल के आचार्य सुभाष पाठक ने बताया कि आज सप्तमी तिथि का योग है। सप्तमी के रात में ही श्रद्धालु कालरात्रि की निशा पूजन कर मां भगवती को प्रसन्न कर सकते हैं। अष्टमी तिथि में मां गौरी की पूजा की जाएगी। भक्तों के लिए सप्तमी व अष्टमी का विशेष महत्व है।