July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। देवरिया टैक्स बार एसोसिएशन ने एडिशनल कमिश्नर अपील ग्रेड 2 का मौन घेराव किया , प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य न्याय पालिका की स्वतंत्रता पर कार्य पालिका के बढ़ते हस्तक्षेप के विरुद्ध आवाज़ उठाना था । यह अभिनव विरोध प्रदर्शन दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार असोसिएशन वाराणसी की निष्पक्ष न्याय अभियान समिति के आह्वाहन पर आयोजित किया गया। देवरिया टैक्स बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अपने मुंह पर सफेद पट्टी बांधकर एडिशनल कमिश्नर अपील ग्रेड 2 के कार्यालय गोरखपुर पहुंचा वहां पहुंचकर एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर अपील ग्रेड 2 का 5 मिनट के लिए शांति पूर्ण और सांकेतिक घेराव किया , इस पूरी अवधि के दौरान अधिवक्ता पूर्ण मौन रहे , किसी प्रकार की नारेबाजी या वार्तालाप न होने के कारण यह क्षण अत्यंत ही प्रभाव शाली और भाव पूर्ण बन गया ।
देवरिया टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप दुबे ने इस अभिनव प्रदर्शनके बारे में कहा की प्रशासनिक दबाव डालकर प्रतिदिन कम से कम 50 अपीलों के निस्तारण करने के लिए बाध्य किया जा रहा है यह स्थिति अत्यंत अव्यवहारिक एव तुगलकी है । मुंह बांधकर हम यह सन्देश दे रहे है की न्याय की आवाज़ को दबाया जा रहा है , हम अधिवक्ता हित में न्याय के लिए संघर्ष करते रहेंगे ।
देवरिया टैक्स बार एसोसिएशन के महामंत्री राकेश कुमार पाठक एड्वोकट ने कहा की यह स्थिति न केवल लोकतान्त्रिक मूल्यों का हनन है , बल्कि अपील कर्ताओं के मौलिक अधिकार , सुनवाई के सुयोग्य अवसर से भी वंचित कर्ता है तथा न्यायिक प्रक्रिया की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है, हमारा उद्देश्य न्यायिक स्वतंता की रक्षा करना और अपने कर दाता के लिए निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करना है। अपीलीय अधिकारियो पर राजस्व के पक्ष में निर्णय देने का दबाव भी बनाया जा रहा है देवरिया टैक्स बार असोसिएशन इस प्रवित्ति को न्यायपालिका की स्वतंत्रता और कानून के शासन के लिए गंभीर खतरा मानता है ।
रोशन जायसवाल ने कहा की हमारा यह अभिनव प्रदर्शन न्यायिक स्वतंत्रता पर हो रहे हमले के खिलाफ हमारी चिंता को दर्शाता है |मौन विरोध के समय मुख्य रूप से दी उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन वाराणसी की निष्पक्ष न्याय अभियान समिति के प्रांतीय सदस्य कासिम मेहदी एडवोकेट, देवरिया टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शांति स्वरूप दुबे, महामंत्री राकेश कुमार पाठक, , कोषाध्यक्ष रोशन जायसवाल ल, पूर्व उपाध्यक्ष सचिन्द्र श्रीवास्तव, गोरखपुर टैक्स बार के महामन्त्री दिलीप रस्तोगी एडवोकेट, प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य इम्तियाज़ अब्बासी, कृष्णा सर्राफ आदि कर अधिवक्ता उपस्थित रहे ।