
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शनिवार को तहसील दिवस में डीएम के समक्ष दिए गए प्रार्थना पत्र में आवेदक के द्वारा गुहार लगाते हुए बताया गया कि, राम जानकी मार्ग चौड़ी कारण को लेकर भूमिहारों का भूमि एवं मकान अधिग्रहण किया जा रहा है। जिसमें कपरवार निवासी लक्ष्मी देवी,शत्रुघ्न सिंह,प्रदीप सिंह आदि का जमीन एवं मकान एन एच के द्वारा अधिग्रहण किया जा रहा है, जिसमें अपर जिला अधिकारी के द्वारा मकान का नोटिस अधिग्रहण के लिए आवेदक को प्राप्त हुआ। जिस पर आवेदकों के द्वारा जिले के मुआवजा ऑफिस में बैनामा भी तीन महीने पहले किया जा चुका है किंतु आवेदक के पाटीदार द्वारा एक प्रार्थना पत्र एडीएम को देते हुए कहा गया कि, मेरा भी मकान में हिस्सा बनता है। जिस पर एडीएम के द्वारा तहसीलदार बरहज से आख्या मांगी गई। तहसीलदार बरहज के द्वारा मौके पर राजस्व निरीक्षक एवं हल्का लेखपाल के साथ पहुंच कर मकान में किराऐ पर सालों से रह रहे दुकानदारों एवं अगल-बगल गांव के लोगों के साथ-साथ ग्राम प्रधान के द्वारा लिखित बयान लिया गया, जिससे स्पष्ट हुआ कि मकान लक्ष्मी देवी शत्रुघ्न सिंह व प्रदीप सिंह के द्वारा ही बनाया गया है जिस पर हल्का लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट भी तैयार कर लिया गया, लेकिन तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक के द्वारा बार-बार लेखपाल के द्वारा बनाए गए रिपोर्ट को प्रमाणित करने से मना किया जा रहा है। मामले को गम्भीरता से लेते जिलाधिकारी के द्वारा तहसीलदार एवं राजस्वकर्मी को डांट एवं फटकार लगाते हुए एसडीएम को आदेशित किया गया कि, रिपोर्ट को जल्द से जल्द जिले के मुआवजा ऑफिस पर भेजा जाए।
More Stories
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्रेमिका ने शादी से किया इनकार, युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, पुलिस ने बचाई जान