
सलेमपुर पुलिस नही लगा पा रही चोरों का सुराग
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)सलेमपुर नगर में मोटर साइकिल चोर शक्रिय है हर दो चार दिन बीतने पर नगर के किसी न किसी वार्ड से तो रेलवे स्टेशन से यहां तक की तहसील हॉस्पिटल भी अछूता नहीं है सभी जगहों से विगत कुछ माह में मोटर साइकिल चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है ।लेकिन सलेमपुर पुलिस के हाथ आज तक कोई सुराग नहीं लगा यहां तक की कई मोटर साइकिल चोरी की घटना में प्राथमिकी भी दर्ज नही होती लोगो द्वारा ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस के पोर्टल पर गुमशुदा और चोरी की रिपोर्ट की जा रही है । आज मोटर साइकिल आम जन मानस के जरूरत की चीज बन चुकी है आम जन मानस अपनी गाड़ी कमाई से पाई पाई जोड़ कर या फिर लोन लेकर मोटर साइकिल खरीदता है और चंद पलों में चोर इनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर चंपत हो जाते है । ताजा प्रकरण सलेमपुर के रेलवे स्टेशन से लगातार दो मोटर साइकिल चोरी का आया है जिसमे 18/09/2024 को ग्राम सभा तारा परसिया निवासी शिवनारायन राजभर का लड़का अपने भाई को रेल्वे स्टेशन पर छोड़ने आया और स्टेशन के अंदर गया बाहर आया गाड़ी गायब गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 52 बि पी 2204।दूसरा मामला 04/10/2024 को ग्राम गोडवली दाखिल सोहनाग निवासी सुदामा कुमार की गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर डी एल 3 एस बि ई 6840 हीरो एच एफ डायलैक्स मोटर साइकिल स्टेशन पर किसी को लेने आए अंदर गए बाहर आए गाड़ी गायब । इन दोनो चोरी के मामले में सलेमपुर पुलिस ने जी आर पी का मामल बताया वही जी आर पी ने स्थानीय पुलिस का मामला बता पल्ला झाड़ लिया ।
More Stories
देवरिया पुलिस का सघन बैंक चेकिंग अभियान, नागरिकों में बढ़ा सुरक्षा का विश्वास
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार