Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को रोकने के साथ-साथ ठेकेदार को भगाया

आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को रोकने के साथ-साथ ठेकेदार को भगाया

सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल नंबर 26 जो ग्राम सभा सुखपुरा के बरगईया के बारी पर सुल्तानपुर मे स्थित है। वहां ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर का ईट, घटिया क्वालिटी का सीमेंट लगाकर कार्य किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य को रोकने के साथ-साथ ठेकेदार को वहां से भगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल की जर्जर हो गई नालियों का निर्माण कार्य किसी ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था, जिसमें तीन नंबर के ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कार्य को रोक दिया साथ ही निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को भी वहां से भगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उनका हर संभव सहूलियत प्रदान किया जाय ।लेकिन ठेकेदार चंद पैसे बचाने के लिए सरकार की मंशा को तार तार कर रहे हैं और बदनाम सरकार हो रही है।इस संदर्भ में अवर अभियंता अरुणेश कुमार से बात करने पर बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है मौके का स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाएगी और कार्य को मजबूत तरीके से करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments