
कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश में धस्का निवासी चंद्रप्रकाश राय का रिहायशी मकान भर भराकर गिर गया। चंद्र प्रकाश राय सपरिवार राजस्थान रहते है। लेकिन बीच-बीच में कोई न कोई परिवार का सदस्य आते रहते है। संयोग अच्छा था कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। इसके अलावा क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
More Stories
रेलवे ट्रैक पर दो युवकों की दर्दनाक मौत
पुलिस का मॉर्निंग वॉकर चेकिंग अभियान, 572 व्यक्तियों व 338 वाहनों की हुई चेकिंग
लंपी स्किन डिज़ीज़ से 6.83 लाख पशुओं पर संकट, पशुपालक परेशान