भारी बारिश में गिरी रिहायशी मकान - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भारी बारिश में गिरी रिहायशी मकान

कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश में धस्का निवासी चंद्रप्रकाश राय का रिहायशी मकान भर भराकर गिर गया। चंद्र प्रकाश राय सपरिवार राजस्थान रहते है। लेकिन बीच-बीच में कोई न कोई परिवार का सदस्य आते रहते है। संयोग अच्छा था कि घटना के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था। इसके अलावा क्षेत्र में कई जगहों पर पेड़ गिरने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।