July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरसेटी सभागार में चल रहे होममेड अगरबत्ती प्रशिक्षण का हुआ समापन

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी सभागार में दिन शनिवार को होममेड अगरबत्ती प्रशिक्षण के बैच का समापन हुआ, जिसमें देवरिया जनपद के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए थे देवरिया एन.आर.एल.एम डी.एम.एम. अरविंद कुमार सिंह व गौरव कुमार के द्वारा इस प्रशिक्षण में सम्मिलित सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ है यह भी बताया कि आप जिस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं उसे क्षेत्र में अपने अनुभव एवं कौशल के माध्यम से अपना और अपने साथ अन्य लोगों को अभी रोजगार की अवसर मुहैया कराए तथा समाज में अपनी भागीदारता को निभाएं। इस अवसर पर संकाय सोमनाथ मिश्रा व विनय शंकर मणि त्रिपाठी, कार्यालय सहायक रितेश कुमार पाण्डेय व अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे। सेंट्रल बैंक आरसेटी देवरिया के निर्देशक राकेश कुमार ने अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया तथा आरसेटी के नियमों से भी अवगत कराया। तथा हमारे संस्थान में आने वाले समय में जनरल ई.डी.पी. व होममेड अगरबत्ती और बकरी पालन का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। जिले के पात्र व्यक्ति पंजीकरण करवाएं प्रशिक्षण प्राप्त करें। यह प्रशिक्षण क्रमशः 06 व 10 दिनों का होगा। जिसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने क्षेत्र में जाकर बकरी पालन व अन्य क्षेत्रों में स्वरोजगार कर सकेंगे।

You may have missed