April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उप केंद्र विद्युत ठेकमा पर गिरी आकाशीय बिजली

आजमगढ़ (राष्ट्र की परम्परा)। बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ उप केंद्र ठेकमा बीती रात आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें जान माल का कोई खतरा नहीं हुआ। तडीक चालक विद्युत केंद्र में लगने के कारण बिजली पृथ्वी में समा गई। आकाशीय बिजली से जान का कोई खतरा नहीं हुआ, लेकिन यहां की कुछ मशीने डैमेज हो गई। बैको इंट्रैक्टर ठेकमा रूलर फीडर खराब हो गया जिस कारण से रात भर और कुछ समय के लिए विधुत बाधित रही। कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल करवा दी। पूछे जाने पर एसडीओ सुधीर कुमार मल ने यह बताया कि रात में जब बिजली गिरी तब ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बाल बाल बच गया और सप्लाई को सट डाउन कर बड़ी अनहोनी होने से बचा लिया गया।