July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आर्थिक विकास योजना एवं पूर्वांचल विकास निधि को लेकर हुई बैठक

लंबित निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के दिए निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्वरित आर्थिक विकास योजना एवं पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश व जिलांश)की बैठक संपन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं सहायक अभियंता सीएनडीएस को निर्देशित किया कि, निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण करते हुए निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तेजी से पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं,उन निर्माण कार्यों के कार्य कंप्लीट होने के प्रमाण पत्र उपलब्ध करा दिया जाय,जिससे अग्रिम कार्यवाही की जा सकें। उन्होंने भौतिक प्रगति के सापेक्ष भुगतान में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने लम्बित पुराने कार्यों का निरीक्षण कराकर शासन को मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों की प्रगति की अद्यतन सूचना उन्हें उपलब्ध कराई जाय।