
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के तहसील मिहींपुरवा अंतरगर्त ग्राम सभा सेमरहना स्थित श्री दीप नरायन तूफानी दास इंटर कॉलेज के प्रबंधक जवाहर लाल कुशवाहा द्वारा बाढ़ पीड़ितों की यथा सम्भव सहायता के साथ रात्रि भोजन का प्रबंध किया जिसमे एक हजार पीड़ितों को भोजन कराया | आपको बताते चलें की श्री कुशवाहा प्रबंधक होने के साथ -साथ कुशल समाजसेवी, कुशल पत्रकार भी है, तहसील मिहींपुरवा में चल रहे पत्रकार एकता संघ के अध्यक्ष के रूप में इनको मनोनीत किया गया है। बताते चलें कि कुशवाहा प्रबंधक ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने हाथों से ट्राली ट्रैक्टर के द्वारा जन_जन तक भोजन पहुंचाने का कार्य रात 9:00 बजे तक किए। गिरगिटी, मझरा, मुराऊनपुरवा,स्वर्गलोक,ये सारे गांव घाघरा नदी से काफी प्रभावित थे सभी घरों में कमर भर से ऊपर पानी भरा हुआ था। तत्पश्चात यहां के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा था। लेकिन कुशवाहा परिवार एवं पत्रकार एकता संघ के कुछ साथियों के साथ मिलकर भोजन बनाने का काम किया गया और वितरण किया गया।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार