
कराया गया वाप
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया पुत्र स्व0 नेउर चौरसिया निवासी मनियर उत्तर टोला थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि, शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 26 मई को कुल-998000.00/- रूपये (शब्दो में-नौ लाख अट्ठानबे हजार रूपये मात्र) फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है । उपरोक्त के सन्दर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा साइबर हेल्प लाईन नं0-1930/पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
थाना साइबर क्राइम बलिया तथा स्थानीय थाना मनियर द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप 26 सितम्बर को शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया के भारतीय स्टेट बैंक खाते में न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि कुल-382000.00/- रूपये को वापस कराया गया तथा शेष धनराशि को वापस कराने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है । शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया द्वारा बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
राहुल गांधी का एनडीए सरकार पर तीखा हमला – कहा, बिहार बना क्राइम कैपिटल ऑफ इंडिया’
बस स्टैंड पर सरकारी बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
पुलिस मुठभेड़, दो अपराधी गिरफ्तार