July 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुँए में बार बार छुट्टा पशु के गिरने से ग्रामीणों मे आक्रोश

मेहनगर/आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
सरकार के द्वारा छुट्टा पशुओ के लिए गौशाला व चारा पानी का व्यवस्था किया गया हैं , वही पशुओ को लेकर सरकार संवेदनशील है लेकिन मेहनगर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामपंचायत फुलाईच आता हैं जिसमे ग्राम आरजी फुलाईच हैं जहाँ, बोगरिया खरियानी रोड से लगभग 50 मीटर पर पुराना कुआँ हैं जिसमे आये दिन छुट्टा पशु गिरते रहते हैं। ग्रामीणों ने कहा रोड से आते हुए पशु कुआँ मे गिर जाते हैं फिर टुबेल से पानी भरना पड़ता हैं जिससे पशु ऊपर आ जाता हैं जिससे निकाल लिया जाता हैं लेकिन कई बार पशु मर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा इसकी शिकायत ग्राम सचिव रविन्द्र यादव से 2 माह पहले किया गया उसके बाद विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर श्वेतांग सिंह से किया गया ज़ब इस सम्बन्ध मे विकास खण्ड अधिकारी मेहनगर से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया की इसकी जानकारी मुझे हैं। ग्रामीणों ने कहा की इस सम्बन्ध मे अगर ब्लॉक स्तर से सुनवाई नहीं होती हैं तो इसकी शिकायत जिलास्तर व शांति पूर्वक धरना भी दिया जायेगा |