गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रशासनिक भवन में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर एकात्म मानवदर्शन के प्रणेता को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर कुलपति के साथ भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र तंवर, आईसीएचआर सदस्यगण, कुलसचिव प्रो. शांतनु रस्तोगी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थियों, अधिकारियों तथा कर्मचारीयों ने भी पंडित जी को अपनी श्रद्धांजलि दी।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय एवं भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान ‘रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री’ विषयक दो दिवसीय विचारोत्तेजक राष्ट्रीय संगोष्ठी चल रही है।
इसी सिलसिले में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष अपनी पूरी टीम के साथ विश्वविद्यालय में आए हुए है।
More Stories
10 वां संविधान दिवस आज
बिन ब्याहे दूल्हा उपद्रियों के डर से भागा
मिशन शक्ति का सन्देश पहुंच रहा है समाज के बीच : प्रोफेसर पूनम टंडन