November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्रमिक जागरुकता और पंजीयन शिविर सम्पन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय-गोरखपुर द्वारा महन्त रामाश्रय शिक्षण शोध संस्थान के तत्वावधान 23 से 25 सितंबर तक बांसगांव के काँटा गांव में तीन दिवसीय जागरूकता सह पंजीयन शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों हेतु केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना व विभिन्न कल्याणकारी योजनामों की जानकारी दी गई।
इस दौरान इच्छुक लोगों का विभिन्न योजनाओं यथा आयुष्मान भारत एकाउन्ट, राष्ट्रीय कैरियर सर्विस, ई- श्रम आदि में पंजीयन किया गया।
शिविर में स्वच्छता अभियान के तहत पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता महंत रामाश्र दास पब्लिक स्कूल के विधार्थियों के मध्य सम्पन्न हुआ और उत्कृष्ट प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। ‘स्वच्छता ही सेवा: स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता अभियान’ का आयोजन किया गयाl
शिविर को सफल बनाने में अंजनी राय, मनीष कुमार, सत्येन्द्र अंशुमान मिश्र, सिद्धी दुबे, शशिवाय पाण्डेय, भाष्कर तिवारी, विजय नाराय, मनीषा कुमारी आदि का योगदान रहाl