
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने बिंदुवार ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी स्थानांतरण, डायट मूल्यांकन, विद्यालयों का निरीक्षण आदि की गहन समीक्षा की। जनपद के विद्यालयों में दिव्यांग अनुकूल शौचालयों के निर्माण की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मिशन मोड में शत–प्रतिशत विद्यालयों को दिव्यांग अनुकूल शौचालय से संतृप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने डीबीटी ट्रांसफर के अंतर्गत बच्चों के आधार/अभिभावक के आधार प्रमाणीकरण में आने वाले बाधाओ के विषय में निर्देशित करते हुए कहा कि आधार कार्ड निर्माण सहित अन्य समस्याओं को दूर करवाते हुए डीबीटी हस्तांतरण सुनिश्चित कराने हेतु बीएसए को निर्देशित किया। बच्चों के आधार में छोटी- छोटी गलती को प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से ठीक करना सुनिश्चित करें। निपुण आकलन में निचलौल व घुघुली के बीईओ को कड़ा निर्देश देते हुए प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर पर शत प्रतिशत विद्यालयों को संतृप्त करें। सभी बीइओ/एसआर/एआरपीजी क्षेत्र में निकलें और आवंटित विधायलयो में प्रवेशी बच्चों के सापेक्ष निपुण बच्चों के संख्या में बढ़ोतरी करे। उन्होंने बीएसए को निर्देशित किया कि मानव सम्पदा पोर्टल पर अवकाश लेकर ही जाये तथा बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के वेतन का आहरण न करें, साथ ही लापरवाह एवं लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षा मित्रों की सेवा समाप्ति का निर्देश दिए। डायट प्राचार्य को निर्देशित किया कि डायट मेंटर्स के भ्रमण की नियमित समीक्षा भी करें। इस दौरान बैठक में डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, डीएसओ ए.पी. सिंह , डीसी एनआरएलएम बी0के0 सिंह व जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव सहित सभी एबीएसए सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी का पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेराव 6 जुलाई को
पुलिया पर मिट्टी डाले जाने से जल निकासी बाधित, हल्की बारिश में सड़क बनी हादसों का कारण
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी