December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कुछ दिन पूर्व बनी सड़क गड्ढे में हो गई तब्दील राहगीरों को चलने में हो रही परेशानी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) ।एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त का दावा कर रही है‌ तो वहीं दूसरी तरफ पिच मार्ग की हालत इतनी दयनीय है ,कि पांच किलोमीटर का सफर आधे घंटे में तय होता है।नवाबगंज नानपारा मार्ग से बेलवा भारी डगरा से सांई गांव, रामपुर निगाह ,बालापुर, होते हुऐ देवरिया मिठना चौराहे तक लगभग पांच किलोमीटर लम्बा सम्पर्क पिच मार्ग है। इस मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ चुकी है और मार्ग पर जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो गई है जहां आएं दिन लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। जब्बार खान, अजीजुल, पप्पू वर्मा ,दिनेश कुमार ,शहजाद अली, जाफर खां, रामेश‌कुमार आदि राहगीरों ने बताया कि लगभग तीन वर्षों से इस मार्ग की हालत खराब है।‌जहा इस रोड पर बरसात के समय मोटरसाइकिल हुआ चार पहिया वाहन से निकलने में बड़ी परेशानी होती हैं कभी-कभी तो लोग मोटरसाइकिल व साईकिल से फिसल कर गिरने से चोटिल भी हो जाते हैं लेकिन कोई अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। लेकिन इस सम्बन्ध में कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन मार्ग की मरम्मत नहीं हो रही है। जिससे लोगों को आवा गमन में काफी परेशानी हो रही है और रात में बुजुर्गों के लिए इस रोड पर निकलने में काफी दिक्कत होती है ।सादिक अली, मोहम्मद इलियास,सावित राम आदि बाइक सवार इस मार्ग पर गिर कर घायल भी हो चुके हैं। लेकिन इस प्रकरण में जेईई कमलेश कुमार रावत से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह सड़क गन्ना विभाग ने बनाई थी पिछले महीने पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरण कर दी गई है, इसका प्रस्ताव साशन को भेजा गया है और प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही मार्ग का निर्माण किया जायेगा।