
पीड़ित साढू परिवार लेकर दर दर भटकने पर मजबूर
तुर्कपट्टी/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
आजकल दो साढूओं के रिश्तों की प्रगाढ़ता की चर्चा खूब होती है एक साढू ने अपने ही सगे साढू व साली पर घर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ।हलाकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव सोहंग निवासी इम्तियाज ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोप लगाया है कि विगत 2 साल पहले वह अपने गांव की पुश्तैनी जमीन पर बनाये अपने मकान को गांव में रह रही अपनी साली सिमरन उसके पति नईम उर्फ छोटू को परिवार व दो छोटे बच्चों के साथ रहने के लिए लिखित रुप मे दे दिया और खुद बाहर कमाने चले गए।जब वह दो साल बाद वापस आए और अपनी मकान खाली करने की बात कहे तो साली सिमरन व नईम फर्जी दस्तावेज के सहारे उस मकान पर अपना मालिकाना हक जताने लगे। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो वह नईम व सिमरन पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दिया।इस बीच लोगों ने मामले का सुलह करा दिया लेकिन सिमरन पुनः पलट गई और घर पर ताला लगा दिया,ताला खोलने को लेकर भी दोनों पक्ष में हाथापाई भी हुई।आक्रोशित गांव वालों ने सोमवार को पुलिस पर कब्जा नहीं दिलाने का आरोप लगाकर गांव में हंगामा खड़ा कर दिया।इस बीच जिपंस प्रतिनिधि राजन शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कसया को पूरे प्रकरण से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी द्वारा नायब तहसीलदार व कानूनगों को मौके पर भेजा भी गया था।इस सम्बंध में तहसीलदार कसया धर्मबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के यहां से आये पत्र के आधार पर मौके का निरीक्षण किया गया।जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों का सौंप दिया जाएगा।
More Stories
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा का समापन
सभी विद्युत डिवीजन कार्यालयों पर लगेगा मेगा कैंप
नीट क्वालिफाई छात्र को प्रबंधक ने किया सम्मानित