Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशक्षेत्र की विद्युत समस्या और ग्रामीणों का आक्रोश

क्षेत्र की विद्युत समस्या और ग्रामीणों का आक्रोश

उतरौला ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
महुआ फीडर से जुड़े उपभोक्ता इन दिनों भारी आक्रोश में हैं, क्योंकि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति के लिए सिद्धार्थनगर जिले से बिजली लाने की योजना बनाई जा रही है। महुआ फीडर से जुड़े कई ग्राम सभाओं के प्रधान, पूर्व प्रधान और ग्रामवासी इस निर्णय से नाखुश हैं। उन्होंने राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिलाधिकारी, और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर और आईजीआरएस के माध्यम से गुहार लगाई है कि सिद्धार्थनगर से विद्युत सप्लाई न की जाए।
ग्रामवासियों अलीमुद्दीन, अहद मोहम्मद, नूरजहां, उबैदुल्लाह खां, अबू कमर, और मोहम्मद असलम बब्बू जैसे नाम प्रमुख हैं, जिनका कहना है कि महुआ फीडर से आच्छादित क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है। इसका समाधान निकाला जाना आवश्यक है, परंतु पड़ोसी जिला सिद्धार्थनगर के खानतारा पावर हाउस से सप्लाई की खबर सुनकर उन्हें चिंता हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सिद्धार्थनगर के गांवों को भी खानतारा पावर हाउस से 8-10 घंटे ही बिजली मिल पाती है, जिससे वे संतुष्ट नहीं हैं।
गांववासियों ने महुआ फीडर से सप्लाई जारी रखने की मांग की है, जब तक कि उनके क्षेत्र में नया पावर हाउस पूरी तरह से निर्मित और चालू नहीं हो जाता। उनका मानना है कि खानतारा पावर हाउस से विद्युत सप्लाई उनकी समस्याओं को और बढ़ा सकती है।
इस मुद्दे के समाधान के लिए, अधिवक्ता इकबाल अहमद ने लखनऊ उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की थी। न्यायालय ने विद्युत विभाग को आदेश दिया है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए एक नए पावर हाउस का निर्माण किया जाए।
विद्युत विभाग के जेई आकाश रावत ने बताया कि अधिवक्ता इकबाल अहमद द्वारा क्षेत्र की विद्युत समस्या के निदान संबंधी उच्च न्यायालय लखनऊ में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। न्यायालय द्वारा क्षेत्र में एक पावर हाउस का निर्माण कराकर क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को दूर करने का आदेश विद्युत विभाग को दिया है। जिसके अनुपालन में पावर हाउस निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुका है। पावर हाउस निर्माण को पूरा होने में समय लगेगा। जब तक पावर हाउस निर्माण का कार्य पूरा होकर संचालित नहीं हो जाता तब तक के लिए अस्थाई तौर पर इस फीडर के उपभोक्ताओं को बगल के जनपद सिद्धार्थनगर से बिजली सप्लाई देने का प्रबंध किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments