Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघुघली पुलिस को फुटेज मिलने के बाद भी नही कर रही कार्यवाही

घुघली पुलिस को फुटेज मिलने के बाद भी नही कर रही कार्यवाही

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। घुघली पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर मार-पीट की घटना हुए नव दिन बीत गए लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ जबकि दूसरा पक्ष लगातार धमकियां दे रहा है समझ में नहीं आता कि आखिर मुकदमा दर्ज न करने के पीछे पुलिस की क्या मंशा है।कहीं ऐसा तो नहीं घुघली पुलिस को किसी का दबाव है कि कार्यवाही करने से कतरा रही है। प्राप्त समाचार के अनुसार 15 सितंबर को राजू ने लिखित पत्र के जरिए पुलिस को अवगत कराया कि वह सुभाष चौक स्थित एक मोबाइल की दुकान पर मोबाइल बनवा रहा था कि निखिल नामक लड़के से उसकी कहा सुनी हो गई जिस पर निखिल अपने पिता राकेश जायसवाल जो कि नौरंगिया रोड पर बिरियानी कि दुकान चलाते है,पिता पुत्र दोनो साथ मे मोबाइल कि दुकान पर आ कर गाली गलौज देने लगे। यही नहीं बल्कि वह जान से मारने की धमकी भी देने लगा। प्रतिवादी लगातार धमकी दे रहे हैं लेकिन 9 दिन के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।वादी राजू ने बताया कि अब जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाएंगे। उसने बताया कि वह पुलिस की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से आहत है।पुरी घटना की सीसी टीवी फुटेज मे मर्यादा की सारे हदे पार कर दी उसके बाद भी चौकी प्रभारी व थाना प्रभारी प्रतिवादियों को बचाने मे लगे है।घुघली पुलिस प्रतिवादी को बचाना और प्रतिवादी द्वारा शिकायतकर्ता को बार बार धमकी देना कही घुघली पुलिस के लिए मुसीबत न बन जाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments