
खजनी/ गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
निर्भया सेना का 10 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह खजनी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,समारोह में निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र, बाबा ने समारोह का उदघाटन किया। अध्यक्षता– पूर्वोत्तर रेलवे के पूर्व मुख्य बिदुत इंजीनियर बेचू राय ने किया ,!पूर्वोत्तर रेलवे के अनेक वरिष्ठ अधिकारी ,दूर संचार विभाग के जी, एम,श्रम विभाग रोहतास के कमिश्नर ,आकाशवाणी गोरखपुर से और अनेक समाज सेवी लोग भी उपस्थित रहे ! निर्भया सेना द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी समाचार पत्रों के प्रतिनिधि मंडल ,पत्रकार बंधु भी पूरे समय उपस्थित रहे l मंडल प्रभारी अशोक मिश्र,राजेश श्रीवास्तव और जिलाध्यक्ष गोरखपुर/संतकबीर नगर अरविंद त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, संदीप गुप्ता, रामबृक्ष वर्मा, राजेश जायवाल सहित सभी निर्भया सेना के सदस्य उपस्थित रहे l अंत में जिलाध्यक्ष अरविंद त्रिपाठी ने बाबा को जन्म दिन की हार्दिक बधाई देकर सबका आभार व्यक्त किया l
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!