Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedपुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना शाखा प्रभारियों के साथ...

पुलिस अधीक्षक ने समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना शाखा प्रभारियों के साथ कि समीक्षा बैठक

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा जनपद के पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा व समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ अपराध समीक्षा के सम्बन्ध में बैठक की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष जमीन सम्बन्धी मामले में समय से अपेक्षित विधिक कार्यवाही करें जिस भी थाना क्षेत्र में कोई भी घटना घटित होती है उस घटना के सम्बन्धित बीट अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण तक घटना का संज्ञान लेंगे अपने कर्तव्य के प्रति उत्तरदायित्वों की हर स्तर पर निभाए । प्रायः देखने में आ रहा है कि शिकायतकर्ता से बिना संपर्क स्थापित किये प्रकरण का निस्तारण किया जा रहा है जो किसी दशा में उचित नहीं है। थाना स्तर पर आये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में विशेष रूचि नहीं दिखाई जा रही है ऐसे कार्यों की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट,डकैती,वाहन चोरी,नकबजनी,महिला अपराध, जैसे जघन्य आपराधिक घटनाओं के प्रभावी रोक-थाम हेतु नियमित पैदल गश्त,रात्रि गश्त,आमजनमानस से संवाद स्थापित करना,अराजक तत्वों पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने तथा माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशों/निर्देशों का समयबद्ध व शत् प्रतिशत अनुपालन कराने के साथ-साथ थाना क्षेत्र में नियमित वाहन,बैंक/जनसेवा केंद्रों की चेकिंग,सक्रिय अपराधियों, चोरों/नकबजनों की चेकिंग करने तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के यथाशीघ्र सफल अनावरण किये जाने हेतु सभी क्षेत्राधिकारी द्वारा अलग-अलग कार्य योजना बनाकर कार्य करने,सक्रिय अपराधी की लगातार निगरानी व सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। पुलिस महानिदेशक द्वारा 21सितम्बर से विवेचना निस्तारण व एनबीडब्लू की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें शत-प्रतिशत कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा द्वारा 03 अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके दृष्टिगत वारंटियों की गिरफ्तारी, जिला बदर एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही कर पूर्ण मनोयोग से अभियान को सफल बनाये जाने हेतु निर्देशित दिया गया है । सभी पेट्रोल पम्प,कॉलेज, अस्पताल,सर्राफा,बैंक एसोसिएशन के साथ सभी थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मीटिंग कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध हैं अथवा नहीं। इसके अतिरिक्त थाना स्तर पर भी पुलिस पेंशनर के साथ भी मीटिंग की जाये व उनकी सुविधाओं/समस्याओं का भी ध्यान रखा जाये। थाने पर प्राप्त आवश्यक व संवेदनशील सूचनाओं के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराने व प्रत्येक फरियादी की समस्या को अविलम्ब गंभीरतापूर्वक सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का यथाशीघ्र विधिक समाधान करने के सख्त निर्देश दिये गये ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments