December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो पहीया चालक को बचाते बचाते स्कार्पियो डिवाइडर पार सभी सुरक्षित

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर के तरफ से आ रही महिन्द्रा स्कार्पियो कार जनपद के सनबीन स्कूल के पास पहुंची थी की तभी सामने से एक दो पहिया वाहन तेज रफ्तार आती दिखी जिसको बचाते बचाते स्कॉर्पियो हवा में लगभग तीन फीट ऊपर उड़ गई ।और रोड का डिवाइडर पर करते हुए रोड के दूसरे किनारे जा कर सनबीन स्कूल के लोहे के बोर्ड को तोड़ते हुए पुलिया तोड़ कर रुकी हालाकि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं लगी स्थानीय लोगो ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी कार में सवार लोगो को बाहर निकाल लिया ।